मैं,
मैं कोई तुम्हारा भगवान नहीं हूँ।
ना तुम्हारी ये दुनिया मेरे इर्द गिर्द घूमती है।
तुमसे मैं प्यार भी नहीं करता।
तुम्हारा होना ना होना,
मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता।
मैं कोई तुम्हारा भगवान नहीं हूँ।
ना तुम्हारी ये दुनिया मेरे इर्द गिर्द घूमती है।
तुमसे मैं प्यार भी नहीं करता।
तुम्हारा होना ना होना,
मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता।
ऐसा नहीं है कि मुझे यक़ीन नहीं है मेरे भगवान होने पर।
ये सोचना कि ये सब कुछ मैंने बनाया है,
आज भी ऊर्जा से भर देता है मुझे।
पर सच यही है कि,
मैंने कुछ नहीं बनाया।
पहले तुमने मेरा नाम रखा,
फिर मैंने खुद को बनाया।
पर ये दुनिया,
ये तो पहले भी थी,
और मेरे बाद भी रहेगी।
ये सोचना कि ये सब कुछ मैंने बनाया है,
आज भी ऊर्जा से भर देता है मुझे।
पर सच यही है कि,
मैंने कुछ नहीं बनाया।
पहले तुमने मेरा नाम रखा,
फिर मैंने खुद को बनाया।
पर ये दुनिया,
ये तो पहले भी थी,
और मेरे बाद भी रहेगी।
- हिमांशु
No comments:
Post a Comment